Entertainment

आज यह मेरी उम्र का मज़ाक उड़ा रहे हैं: Mukesh Khanna Slammed Trollers

Shaktimaan, यानि की Mukesh Khanna ने troller को आड़े हाथों लिया और Sahktimaan की costume पहनने पर अपना इरादा

आज यह मेरी उम्र का मज़ाक उड़ा रहे हैं: Mukesh Khanna Slammed Trollers

Shaktimaan, यानि की Mukesh Khanna ने troller को आड़े हाथों लिया और Sahktimaan की costume पहनने पर अपना इरादा स्पष्ट किया। Mukesh Khanna ने फिर अपने शब्दों के तीर से कर दिए troller के मुंह बंद। Mukesh Khanna ने ये भी कहा कि आज की date में negativity तेजी से फैलती है, उतनी positivity नहीं फैलती है।

Mukesh Khanna Reacted On Trollers

Industry के Shaktimaan आए दिन अपने iconic character को लेकर विवादों का हिस्सा बने रहते हैं। और उनके statements से ये हमेशा साफ हो जाता है, कि वो अपने Shaktimaan के role से कितना ज्यादा प्यार और सम्मान करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। Mukesh Khanna हाल ही में Shaktimaan के costume में आए नज़र, और सबको लगने लगा कि शायद Shaktimaan फिर से launch हो रहा है। यहीं से शुरू हुई सारी कहानी।

Start of Trolling

Mukesh Khanna हाल ही में Shaktimaan के costume पर नज़र आये। Actual में उन्होंने costume में अपने Instagram account पर video share किया था, जिसके caption में लिखा था कि “Shaktimaan is Back”। जिसके बाद सभी को ये लगने लगा कि Sahktimaan character के साथ Mukesh Khanna वापस आने वाले हैं। जिसके बाद उन्हें social media पर trolling का सामना करना पड़ा।

Mukesh Khanna post on Instagram
Mukesh Khanna post on Instagram

Post के comment box में कुछ positive comments थीं, लेकिन सबसे ज्यादा negative comments नज़र आईं। जहां एक तरफ कुछ fans वापसी को लेकर excited नज़र आए, और वही दूसरी तरफ कुछ लोग Shaktimaan दादा जी बोल कर उनकी उम्र का मज़ाक उड़ाने लगे। कुछ लोगों का ये भी कहां था कि 24 से 25 साल पहले show में लोगों को पसंद आया था, लेकिन आज के जमाने में किसी को पसंद नहीं आएगा।

What Mukesh Khanna Said to Trollers?

Mukesh Khanna ने सभी trollers को जवाब देते हुए फिर से एक video upload किया। Video में उन्होंने अपने इरादों को स्पष्ट करते हुए कहा कि “आज के समय में positivity से ज्यादा negativity जल्दी फैलती है, मैंने costume पहना था देश भक्ति का गीत promote करने के लिए। मैंने ये नहीं कहा मैं फिर से Shaktimaan बन रहा हूं , मैं तो हूं ही Shaktimaan मुझे बन ने की जरुरत नहीं है।”

जिन लोगों ने उन्हें उम्र को लेकर troll किया था, इसपर उन्होंने कहा कि “क्या आप मेरी उम्र जानते हैं मैं कितने साल का हूं, मेरी उम्र 160 साल है। You Tube पर ही कुछ लोग मुझे पहले कहा करते थे, अगर Rajnikanth इस उम्र में हैं makeup कर के काम कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं वही लोग मेरी उम्र का मज़ाक उड़ा रहे हैं”।

Read Also: Bollywood actress belong to royal family, Bollywood की ये actress real life की princesses हैं जो बहुत अमीर और जाने-माने royal families से ताल्लुक रखती हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ Bollywood की princess के बारे में।

Mukesh Khanna किसे Shaktimaan बनाना चाहते हैं?

Shaktimaan के character को लेकर Mukesh Khanna actually में काफी touchy हैं। उन्हें Shaktimaan जैसा idol और knowledgeable character के लिए कोई बेहद अलग इंसान चाहिए जिसकी image clean हो। अपने upload किए गए video में ये कहा कि वो किसी innocent face और wise personality वाले इंसान को Shaktimaan के character में देखना चाहते हैं।

Tiger Shroff की भी किया Reject

जिसमें 90 के दशक के बच्चे ही जानते हैं, Shaktimaan और गंगाधर, जो बहुत ही pure और सीधा इंसान था, उसको गीता का भी पूरा ज्ञान था। और इसी वजह से Mukesh Khanna ने Shaktimaan movie के लिए Ranveer Singh को reject कर दिया था, उनके कुछ nude photo shoot की वजह से। और हाल ही में दिए interview में फिर से उनसे पूछा कि Tiger Shroff कैसे दिखेंगे Shaktimaan के character के लिए।

सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, Tiger Shroff अगर किसी बच्चे को कोई काम करने के लिए कहेंगे तो उल्टा बच्चा ही उन्हें काम बता देगा, कहने का मतलब है कि Tiger Shroff अभी खुद ही बच्चे हैं। उन्होंने ये भी कहा “कोई ऐसा इंसान होना चाहिए जिसका किरदार गंभीर हो, जो character को realistic बना दे”।

About Author

Kaushiki Sharma

कौशिकी बॉलीवुड और कोरियन खबरों की दीवानी हैं और उनको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाने का शौक है। कहानियों के प्रति उनके जुनून को आप उनके लेखों में देख सकते हैं, जो पाठकों को मनोरंजन के साथ-साथ बॉलीवुड की लगातार बदलती दुनिया से जोड़े रखते हैं। आने वाली फिल्मों की जानकारी देना हो, दिलचस्प कहानियों को खोजना हो या फिर सितारों की ज़िंदगी पर रोशनी डालनी हो, कौशिकी की लेखनी आपको नया नजरिया और मनोरंजन दोनों देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *