Amitabh Bachchan की नयी Section 84 Movie Story, Release Date and Cast

Date:

Share post:

जाने Amitabh Bachchan की नई Section 84 Movie Story, Release Date और Cast के बारे में। Movie खास है क्योंकि दिग्गज और सदी के महानायक Amitabh Bachchan की superhit Film “Pink” के बाद दूसरी बार Law पर आधारित movie लेकर आ रहे हैं। Section 84 Movie में क्या देखने को मिलेगा आये जानते हैं।

Amitabh Bachchan की Section 84 Movie

Section and Articles Based Movies क्यों हैं Popular?

Indian Law, Sections और Articles पर based movies पहले भी कई बार Bollywood में धूम मचा चुकी है। जैसे Article 375, Article 15, Article 370 और तो और जल्दी ही Nawazuddin Siddiqui भी Section 108 film लेकर theaters में आने वाले हैं। ये सारी movies ना केवल entertainment करने में बल्कि काफी informative भी होती हैं। जिनके जरिये general public को law और orders, rights के बारे में पता चलता है।

यहीं नहीं इन Movies के जरिये ये भी पता चलता है कि Indian Law को कितना सोच समझ कर design किया गया है। Nawazuddin Siddiqui की Section 108 आने वाले समय release होने वाली है। लेकिन इस article में आज हम जानने वाले हैं Section 84 movie के बारे में जिसमें दिग्गज अभिनेता Amitabh Bachchan मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, आइए जानते हैं।

Section 84 का क्या मतलब है?

Indian Law के हिसाब से Section 84 खास कर उनलोगों और criminals के लिए है जो mental illness या कोई बीमार के चलते सोचने समझने की शामता खो देता है। Section 84 के हिसाब से mentally incapable या sick person सोचने या समझने कि इस्तिथि में नहीं होता इसलिए उसके द्वार किये गए अपराध को अपराध नहीं माना जाता।

Section 84 Movie में क्या होगी Story

Movie Pink में Amitabh Bachchan वकील के रूप में हमेशा की तरह सबका मन जीत ले गए और यहीं नहीं movie काफी hit भी रही थी। Section 84 में फिर एक बार उम्मीद है कि Amitabh Bachchan role play करेंगे वकील का और इस बार भी वही अवतार होगा हां नहीं ये तो movie देख कर ही पता चलेगा। Movie में कहानी होगी एक high profile criminal case की जिसमें young man के तरफ से Amitabh case लड़ते दिखाई देंगे। Movie क्या क्या twist से होते हुए justice भरे end तक पहुंचेगा ये तो movie देखने के बाद ही पता चलेगा।

Section 84 Movie Story, Release Date and Cast
Image source Instagram

Superhit Cast & Crew of Section 84 Movie

Cast: Movie में Amitabh Bachchan के साथ-साथ और भी कई stars दिखने वाले हैं। जैसी Nimrat Kaur जो अपनी दमदार performance Lunch Box, Elaichi जैसी Movies के लिए famous हैं, और साथ ही होंगी polite और beautiful personality वाली Diana Penty। Movie में दिग्गज starके साथ screen share करेंगे Abhishek Banerjee जो अपने supporting characters के लिए जाने जाते हैं।

Crew: Section 84 movie को Ribhu Dasgupta ने Direct किया है, लेकिन film में twist, plot और words सब writer के तौर पर Ribhu Dasgupta खुद ही add किये हैं।

Section 84 Release Date

Movie पर अभी भी काम किया जा रहा है, जिसके चलते अभी कोई भी official announcement release date को लेकर नहीं की गई है। वैसे तो Movie की cast पहले ही attention gain कर चुकी है बाकी तो अब film की release होने के बाद ही पता चलेगा movie कैसी रहेगी।

Naveen Chaudhary
My Name is Naveen Chaudhary, and I'm the creator and driving force behind KNSC Reviews. As a lifelong entertainment enthusiast, I've always been fascinated by the ever-evolving world of movies, TV shows, and celebrities. KNSC Reviews was born from my desire to share this passion and provide insightful, engaging content for Hindi-speaking audiences seeking the latest entertainment updates.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मिलिए Shark Tank के ऐसे शार्क से जिसने अपना 1000 करोड़ का घर बेच दिया था जिसका नाम है…

Shark Tank India Season 4 में एक नये शार्क आए हैं जिनका नाम है विराज बहल (Viraj Bahl)...

Famous Actors and Bollywood Parents Who Chose Surrogacy To Became Parents

Bollywood parents और famous actors जिन्होनें natural तरीके से parenthood embrace ना करते हुए surrogacy का रास्ता अपनाया।...

Home centre Ranveer Brar: “I Went Into a State of Homelessness and Depression”

नए नए Actor बने star Chef Ranveer Brar के पास हमेशा कुछ ना कुछ होता ही है share...

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra को छोड़ना पड़ा था काम PeeCee के लिए

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra हाल ही में interview में Priyanka Chopra के और उनके sacrifices और struggles...