By KNSC Reviews
ये सवाल हमेशा से हर students के पास होता है, असल में किस time पढ़ना सबसे अच्छा होता है, दिन में या रात में।
छात्र ये जरूर जान ले सबसे अच्छा और scientifically proved time पढ़ने के लिए जब brain सबसे ज्यादा function करता है
सुबह में 4 से 7 बजे का time सबसे अच्छा है नया topic पढ़ने के लिए या learning के लिए, इस time brain 100% काम करता है।
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का time अच्छा है पढ़े हुए concept को revise करने के लिए, इस time brain 50% काम करता है।
दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे का time math's questions और notes बनाने के लिए सबसे अच्छा है, क्योंकि इस time तक brain केवल 20 से 30% ही काम करता है।
और साथ ही consistency भी बहुत जरूरी है जितना भी पढ़ा है उसे याद रखने के लिए। तो, All The Best!
..................................................