By KNSC Reviews
आज पूनम पांडे फिर से आई चर्चा में, और अब हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है क्यूं किया पूनम पांडे ने मौत का ड्रामा।
आपको बता दें कि असल जिंदगी में पूनम पांडे एक एक्टर और मॉडल हैं। पूनम पांडे इस से पहले भी अपने बयान और बोल्ड अवतार के लिए फेमस है.
गुरुवार को पूनम पांडे की टीम ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसमें ये कहा गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं रही।
Poonam Pandey's Instagram post
सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूनम पांडे का वीडियो। जिसके लिए उन्हें लग भाग 24 घंटे तक अपने मरने की झूठी खबर फेलाई।
पूनम पांडे अपने अगले वेदियो में ये भी कहा कि ये सब ग्रीवा कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कर रही थी और सही भी है लोगों को जागरूकता की जरूरत थी।
Thanks For watching
for more visit our website