By KNSC Reviews
Entertainment Industry में सुंदर होना जरूरी है और ज्यादातर stars यही सोच कर अपने असली look में बदलाव करते हैं।
और अपने look में बदलाव करने के चक्कर में ज्यादातर actors और actresses plastic surgery का सहारा लेते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ Tollywood actress Nayanthara के साथ। Plastic Surgery actual में आज कल film industries में सामान्य बात है।
Nayanthara जो अपनी natural सुंदरता के लिए जानी जाती है, ऐसे में कुछ rumors का सामना करना पड़ा। Rumors के अनुसर उन्होंने करवा राखी है plastic surgery।
लेकिन किसी भी actress को उसकी skin tone पर बातें क्यों अच्छी लगेगी। Rumors को लेकर बातें इतनी बढ़ गई कि Nayathara को देना पड़ा जवाब।
Nayathara ने rumors पर जवाब देते हुए clear किया कि मैंने कोई भी plastic surgery नहीं करवाई है। अगर भरोसा नहीं है तो छूकर देख लो।
और यहीं नहीं Nayanthara ने ये भी कहा कि pinch कर के भी देख सकते हैं कहीं भी plastic नहीं मिलेगी, plastic surgery तो दूर की बात है।
..................................................