Vivek Oberoi, "पापा की Film Reject करने के बाद रहना पड़ा Slum में।

Created By:  KNSC Reviews

Date: 08-December-2024

Bollywood के famous actor Vivek Oberoi के बारे में और उनके संघर्ष के बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता।

Vivek Oberoi जाने माने actor Suresh Oberoi के बेटे होने के बाद भी film industries में बहुत संघर्ष कर चुके हैं।

Vivek Oberoi हाल ही में अपने पुराने दिन को याद करते हुए दिखाई दिए, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उनका career शुरू हुआ था और उन्हें क्या क्या करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि, Debut के लिए उन्होंने अपने पिता की film को reject कर दिया था क्योंकि वो खुद के दम पर आगे बढ़ना चाहते थे।

आगे उन्होंने बताया कि, अपने पिता को मना करने के बाद 18 महीने तक संघर्ष करते रहे और लगातार reject होते रहे।

Vivek ने आगे कहा कि इतने uncertain struggles और बार-बार rejection के बाद भी उन्हें गर्व महसूस होता है अपने उस फैसले के लिए।

Vivek Oberoi अपनी पहली film Company के बारे में बताते हुए बोले कि, उन्होंने film की तैयारी के लिए 3 हफ्ते तक slum में रहे।

उन्होंने बताया कि, Company film के director ने उन्हें reject कर दिया था क्योंकि वो बहुत अच्छे दिखते थे, और इसलिए अपने आप को साबित करने के लिए वो slum में रहे।

TV Actor Ravi Dubey ने Ranbir Kapoor को दिया बड़े भाई का दर्जा।

..................................................