ED Questioning के बाद क्यों पहुंची Kamakhya Temple Tamannah Bhatiya?

Date:

Share post:

Enforcement Department (ED) की questioning के बाद Tamannah Bhatiya पहुंची Kamakhya Temple। Tamannah Bhatiya कई बार ED summon का सामना करती आ रही हैं। अब सवाल ये है आखिर क्यों आई देवी मां की याद, वो भी ED से पूछताछ के बाद।

क्यों Tamannah Bhatiya पहुंची Kamakhya Temple

Tamannah Bhatiya Bollywood के जाने माने actresses में से एक हैं, जो अपनी beauty, boldness और बेहतरीन acting के लिए भी जानी जाती है। और तो और Hindi movies में ही नहीं, Tamannah tamil, telugu, समित और भी कई movies में काम कर चुकी हैं। और हाल ही में Stree 2 में अपने cameo और item song के लिए बहुत सारी तारीफ बटोर चुकी हैं।

लेकिन पिछले कुछ समय से Tamannah कई बार unwanted reasons के लिए भी famous हो रही है। कई बार से actress को Enforcement department का summon मिला है, लेकिन busy schedule के चलते पूछताछ के लिए present नहीं हो पायीं। लेकिन Thursday को ED के सवालों का जवाब देने Guwahati पाहुंची Tamannah।

Read Also: 10 famous Bollywood actors who owns private jet

ठीक एक दिन बाद Tamannah, Kamakhaya temple में अपने दिन की शुरुआत करने पहुंची। जिसे ये तो clear है कि भले ही वो कितनी बड़ी star हो, ED case का pressure कहीं ना कहीं उन्हें भी परेशान कर रहा है। इसे ये भी दिखता है मंदिर जाने का कारण चाहे जो भी रहा हो, लेकिन Tamannah Bhatiya मंदिर में अपनी संस्कृति की जड़ें दिखाती नज़र आ रही थी। भारतीय पोशाक में Tamannah मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची।

क्या है Tamannah का Case?

Tamannah Bhatiya actual में money laundering के मामले में Guwahati में Enforcement Department के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाई गई थी। Tamannah Bhatiya का मामला वास्तविक में money scamming mobile app से जुड़ा हुआ है, जिसने बहुत से घोटालेबाजों ने उच्च रिटर्न के लालच में बहुत सारे निवेशकों को लूटा।

According to reports, Tamannah को एक event में celebrity appearance के लिए payment receive हुआ था जो कि इस app से linked है जिसकी वजह से ED Tamannah को कई बार पूछताछ के लिए summon कर चुकी है। लेकिन काम के चलते Tamannah उपस्थित नहीं हो पाईं थी। और इसी case के चलते Guwahati ED के questions के लिए पहुइची थी Tamannah

साथ ही sources के अनुसार Tamannah पर कोई भी चार्ज नहीं लगाया गया है। उनको बस पुछ ताछ के लिए ही बुलाया गया था। इस cyber crime case में Enforcement Department ने लगभग 299 संस्थाओं के against charge sheet file किया है। सभी 299 संस्थाओं में से लगभग 76 संस्थाओं Chinese मूल के लोगों द्वारा नियंत्रित हैं।

यह पूरी case study से बहुत सारी बातें हैं जो आज कल लोग समझनी चाहिए। Indian government तरह dedication है और ऐसे online scams और scammer के खिलाफ काम कर रही है और बार-बार public को सावधान करती है। लेकिन फिर भी ऐसे scams में investors फंस ही जाते हैं।

Investors को समझना चाहिए कि जल्दी पैसे कमाने का कोई भी shortcut नहीं होता। अगर कोई कहता है invest करने पर double return मिलेगा तो समझ लेना चाहिए घोटाला है। पैसा invest करने के और भी बहुत सारे legal और बेहतर तरीके हैं। Hard Work, dedication, skills, consistency, positivity और presence of mind होने से कोई भी अपने life में financially stable बन सकता है। तो याद रखें कि पैसे के मामले पर किसी पर भरोसा ना करे।

Read Also: Jhope आखिरकार military से वापस आ गए हैं, केवल BTS के eldest member Jin (Kim Seokjin) ही नज़र Jhope का military से स्वागत करते हैं। Jhope के media interaction के दौरन Jin ने फिर से kind, caring, और responsible nature का प्रदर्शन किया। Read Full

Naveen Chaudhary
My Name is Naveen Chaudhary, and I'm the creator and driving force behind KNSC Reviews. As a lifelong entertainment enthusiast, I've always been fascinated by the ever-evolving world of movies, TV shows, and celebrities. KNSC Reviews was born from my desire to share this passion and provide insightful, engaging content for Hindi-speaking audiences seeking the latest entertainment updates.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मिलिए Shark Tank के ऐसे शार्क से जिसने अपना 1000 करोड़ का घर बेच दिया था जिसका नाम है…

Shark Tank India Season 4 में एक नये शार्क आए हैं जिनका नाम है विराज बहल (Viraj Bahl)...

Famous Actors and Bollywood Parents Who Chose Surrogacy To Became Parents

Bollywood parents और famous actors जिन्होनें natural तरीके से parenthood embrace ना करते हुए surrogacy का रास्ता अपनाया।...

Home centre Ranveer Brar: “I Went Into a State of Homelessness and Depression”

नए नए Actor बने star Chef Ranveer Brar के पास हमेशा कुछ ना कुछ होता ही है share...

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra को छोड़ना पड़ा था काम PeeCee के लिए

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra हाल ही में interview में Priyanka Chopra के और उनके sacrifices और struggles...