Entertainment

Priyanka Chopra समेत कई actresses को पीछे छोरे कैसे बनीं Juhi Chawala Richest Actress?

Bollywood की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली actresses के पीछे छोड़ Juhi Chawala Richest Actress हैं। यहीं नहीं सबसे

Priyanka Chopra समेत कई actresses को पीछे छोरे कैसे बनीं Juhi Chawala Richest Actress?

Bollywood की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली actresses के पीछे छोड़ Juhi Chawala Richest Actress हैं। यहीं नहीं सबसे richest Bollywood actors में Shahrukh khan के बाद Juhi Chawala की गिनती की जाती है। आइए देखते हैं कैसी बनी Juhi Chawala Bollywood की सबसे richest actress.

How Juhi Chawala Richest Actress of Bollywood?

Juhi Chawala Bollywood के जानी मानी और 90 के दशक की बहुत ही popular actresses में से एक हैं। यहीं नहीं Juhi Chawala ना केवल और acting और talent के लिए जानी जाती हैं बल्की वो 1984 में Miss India का title जीत कर beauty का symbol भी हैं। Juhi को उनके generous और down to earth nature के लिए भी जानी जाती हैं। Miss India बनने के बाद Juhi ने Bollywood में एक से बढ़कर एक movies में काम किया है। तो इससे पता चलता है कि Juhi का born star हैं।

Why Juhi is Richest Actress?

Bollywood ना केवल बेहतरीन movies के लिए famous है बल्की Priyanka Chopra, Irrfan khan जैसे stars और Kapil Sharma जैसे laughter king और AR Rehman, Arijit Singh जैसे musicians की वजह से भी famous हैं। और ये list बहुत बड़ी है कहना बहुत मुश्किल है कि कौन किस से बेहतर है।

Bollywood में इसी वजह से बहुत सारी actresses हैं जो सबसे ज्यादा fees लेने वाली actresses हैं, में गिनती की जाती है अपने talent और acting skills की वजह से, जैसे Priyanka Chopra, Alia Bhatt, Anushka Sharma, Aishwarya Rai, Deepika Padukone, Kriti Sanon और भी बहुत सारी, लेकिन फिर भी इतनी सारी बेहद महंगी actresses को पीछे छोड़ Juhi Chawala richest actress हैं।

Priyanka Chopra जो कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली actresses में पहली rank पर आती हैं, जिनकी fees करीब 40 करोड़ है और Net Worth 650 करोड़ है। Priyanka ही नहीं Deepika Padukone और Kangana Ranaut जो की list में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। पर वो भी सबसे richest actresses में Juhi Chawala से पीछे रह गई। आपको बता दें असल में Juhi Chawala की Net Worth 4600 करोड़ है जो पुरे Bollywood की actresses में सबसे ज्यादा है।

Juhi Chawala भले ही onscreen इतनी active नहीं हैं, पिछले कई सालों में कोई hit movie भी नहीं की है लेकिन फिर भी कई actress को मात देकर Juhi Bollywood की सबसे richest actress हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Juhi Chawala actor होने के साथ-साथ entrepreneur भी हैं। असल में Juhi Chawala के पास IPL cricket team, कई क्षेत्रों में कई संपत्तियां हैं, वह Red Chillies Group में प्रमुख investor में से एक हैं और इसके साथ ही वह कई अन्य business में भी investor हैं।

Who are Top 5 Richest Actresses of Bollywood of 2024?

और तो और Juhi Chawala Richest Actress Bollywood या India में ही नहीं बल्की world की top 10 सबसे अमीर actresses में भी शामिल हैं। इस से ये जरूर पता चलता है कि Indian actors और actresses सिर्फ प्रतिभा ही नहीं, देश की GDP में एक बहुत बड़ा योगदान भी देते हैं।आइये देखते हैं Juhi के अलावा सबसे richest actress कौन कौन हैं।

Juhi Chawala के बाद Bollywood की top 5 richest actresses में Aishwarya Rai Bachchan 860 करोड़ की net worth के साथ दूसरे स्थान पर, Priyanka Chopra 650 करोड़ की net worth के साथ तीसरे स्थान पर, Alia Bhat 550 करोड़ की net worth के साथ चौथे स्थान पर हैं। और पांचवीं रैंक, Deepika Padukone ने 500 करोड़ की net worth के साथ हासिल कर ली है।

Read Also: Enforcement Department (ED) की questioning के बाद Tamannah Bhatiya पहुंची Kamakhya Temple। अब सवाल ये है आखिर क्यों आई देवी मां की याद, वो भी ED से पूछताछ के बाद।

About Author

Naveen Chaudhary

My Name is Naveen Chaudhary, and I'm the creator and driving force behind KNSC Reviews. As a lifelong entertainment enthusiast, I've always been fascinated by the ever-evolving world of movies, TV shows, and celebrities. KNSC Reviews was born from my desire to share this passion and provide insightful, engaging content for Hindi-speaking audiences seeking the latest entertainment updates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *