Babita Ji Married Or Not Clarified The Whole Reality!
Babita Ji Married Or Not? क्या सच में ‘Babita‘ जी और ‘Tappu‘ ने शादी करने का फैसला कर लिया है? दोनों शादी कब करने वाले हैं? कितने समय से कर रहे हैं दोनों एक दूसरे को date? लेकिन पहले तो दोनों ने ही dating की rumors से इनकार किया था? क्या पहले कहा था वो झूठ था या अब जो engagement की खबर है वो झूठ है?
और इस तरह के सवालो ने फिर से एक बार पकड़ ली है आग। ये सारे सवाल, Internet पर तब आने जब नए सामने आए कि Vadodara में ‘Munmun Datta‘ और ‘Raj Anadkat‘ ने अपने परिवार की हाज़िरी में engagement कर ली है। लेकिन कुछ समय Munmun Datta की और Raj Anadkat की तरफ से आया confirmation.
Munmun Datta and Raj Anadkat
आपको बता दें कि Munmun और Raj दोनों ही Sony Sub के मशहूर sitcom ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah‘ के जाने माने stars में से एक हैं। Munmun Datta, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पहले एपिसोड से ही show के साथ जुड़ी हुई हैं और शुरू से बबीता जी के रूप में जानी जाती हैं। Munmun Datta ने ‘Babita जी‘ के रूप न केवल अपनी पहचान बनाई है बल्कि अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है।
वही दूसरी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की शुरुआत में ‘Tappu‘ का role ‘Bhavya Gandhi‘ ने किया था लेकिन बाद में Raj Anadkat ने takeover किया। Bhavya Gandhi ने Tappu के character को एक पहचान देने में बहुत ही अहम role play किया था लेकिन आगे career के चलते show left कर दिया। Raj ने भी show को takeover करने के बाद Tappu का character उतने अच्छे से playप्ले किया जितना कि Bhavya Gandhi ने किया था।
2021 Start of Rumors
Babita जी और Tappu एक-दूसरे को date कर रहे हैं, rumaors ने सबसे पहले साल 2021 में सामने आये थे। उस समय भी पूरे Internet पर Munmun और Raj के बारे में बहुत सारे post share हुए थे। और ज्यादातर post में दोनों को उम्र का अंतर के लिए troll किया जा रहा था। लेकिन rumors ज्यादा फैलते उससे पहले ही Raj ने अपने Instagram account के माध्यम से लोगो का मुंह बंद करना जरूरी समझा।
Raj ने पिछली बार ये कहते हुए Trollers का मुंह बंद कर दिया था कि ‘जिन्होनें ये कहानियां बनाई हैं वो कृपया अपनी फालतू की रचना कहीं और इस्तेमाल करें। और भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे’। और वही दूसरी तरफ Munmun ने भी व्यक्तिगत रूप से अपने social media account के माध्यम से कहा था कि वह ‘13 साल से मनोरंजन कर रही है और अपना नाम बनाया है और लोगो को 13 मिनट भी नहीं लगे उनका नाम किरदार खराब करने में। और अंत में मैंने उनका जिक्र किया कि उन्हें खुद को इनिडा की बेटी कहने में शर्म आती है’। इन rumors के बाद साल 2022 में Raj ने भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ दिया।
Babita Ji Married Or Not Clarification Over Rumors
ऐसी rumors फिर से सामने आ गईं जब से Internet पर दोनों के engagement की खबरें सामने आने लगीं। एक report के अनुसार Raj Anadkat और Munmun Datta बहुत दिन से date कर रहे थे और हाल ही में दोनों ने Vadodara में अपने परिवार के full support के साथ एक दूसरे के साथ rings exchange की है।
लेकिन rumors के कुछ घंटे बाद, दोनों को फिर से अलग-अलग clarification दिया है। Raj Anadkat ने अपनी Instagram story के माध्यम से कहा कि ‘ Hello everyone, Just to clear things up, the news you’ve been seeing on social media is false & baseless. Team Raj Anadkat‘ means ‘सभी को नमस्कार, बस चीजों को स्पष्ट करने के लिए, जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और निराधार है, टीम राज अनादकट.‘।वही दूसरी तरफ Munmun ने भी interview देते हुए ये clear किया है कि ‘News में जरा भी सच नहीं है, news एक दम फर्जी है, हास्यास्पद है और वो ऐसी फालतू की बातों पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती’
Munmun Datta After Clarification
Munmun Datta ने अपने trollers और उल्टा जवाब देते हुए अपने Instagram पर अपने Fans के साथ अपने New York की कुछ photos भी share की हैं। जिससे साफ पता चलता है कि Munmun ने सच में अपनी जरा भी energy waste नहीं की है फालतू की बातों पर। और वही फिर से fans को अपने खूबसूरत अंदाज में को new fashion goals दे दिए हैं। Munmun अपनी तस्वीरों में हमेशा की तरह बेहद ख़ूबसूरत और सदाबहार सुंदर नज़र आ रही हैं।
Read Also: आख़िरकार कौन है हर्ष लिखारी, क्यू वो दिन पर दिन मशहूर होते जा रहे हैं।